बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के आरोप पर सुमो का पलटवार- 'बेल पर रहने वाले मंत्रियों को ना बोलें दागी'

बिहार में अब 'दागी' को लेकर सियासत जोरों पर है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जहां मंत्रिमंडल में 64 प्रतिशत दागी मंत्रियों को लेकर सत्तापक्ष पर लगातार निशाना साध रहे हैं, वहीं अब बीजेपी और जेडीयू ने भी उन्हें आईना दिखाया है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 20, 2021, 10:54 PM IST

पटना:आरजेडी नेता तेजस्वी यादवशुक्रवार को एडीआर की रिपोर्ट लेकर विधानसभा पहुंचे और दागी मंत्रियों की सूची विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सौंपी. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल में 64 प्रतिशत मंत्री दागी हैं.

नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर सत्ताधारी दल का पलटवार
तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी और जेडीयू ने उन्हें आईना दिखाया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जो खुद 1000 करोड़ के मॉल के मामले में अभियुक्त हैं और जमानत पर हैं, वे किस मुंह से बिहार के मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं?

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: TMC के लिए तेजस्वी बंगाल में करेंगे चुनाव प्रचार, हिंदी भाषी क्षेत्रों में करेंगे जनसभा

एडीआर की रिपोर्ट को नहीं दी गई तवज्जो
यहां आपको बता दें कि जब तेजस्वी ने अपने दावों का आधार ADR रिपोर्ट बताया तो विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को बेहद हल्के में लिया और नेता प्रतिपक्ष से कहा कि ये रिपोर्ट कुछ खास नहीं है. ये सार्वजनिक है, जिसे सभी लोग देख सकते हैं. ये रिपोर्ट शपथ पत्र के हवाले से बनायी जाती है. इसमें मेरा नाम भी आपको मिल सकता है. आचार संहिता का मामला भी इसमें जोड़ दिया जाता है.

फिलहाल, दाग सबके हैं, और आरजेडी में भी दागियों की भरमार है. ऐसे में जो दागियों का सवाल उठाते हैं, तो पहले उन्हें अपने घर से दागियों को हटाकर मिसाल पेश करना चाहिए. वरना यही कहा जाएगा अपने दाग अच्छे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details