पटना: सोमवार से राजधानी के सभी स्कूल खुल गए हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप के बाद डीएम ने स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू करने का आदेश दिया है. गर्मी की तपिश को ध्यान में रखते हुए 29 जून तक सभी स्कूल को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाया जाएगा.
पटना में खुले सभी स्कूल, 29 जून तक चलेंगे मॉर्निंग शिफ्ट- DM
भीषण गर्मी के प्रकोप के बाद डीएम ने स्कूल फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. डीएम रवि कुमार ने कहा कि सभी स्कूल खुल गए हैं. सुबह 6.45 से 11 बजे तक स्कूल चलेंगे.
DM का आदेश
दरअसल, बिहार में भीषण गर्मी और लू से कई लोगों की जान चली गई थी. इसीलिए जिले के सभी स्कूल को बंद कर दिया गया था. लेकिन, बीते दिन बारिश से मिली राहत ने लोगों को आराम दिया है. डीएम रवि कुमार ने कहा कि सभी स्कूल खुल गए हैं. सुबह 6.45 से 11 बजे तक स्कूल चलेंगे. फिलहाल गर्मी को देखते हुए 29 जून तक ही मॉर्निंग शिफ्ट की गई है.
लू से इतने लोगों की मौत
आपको बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी ने कई लोगों की जान ले ली है. लू से करीब 150 से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि इन दिनों बारिश ने मौसम का मिजाज जरुर बदला है. लेकिन, मौसम विभाग ने फिर से गर्मी आने की संभावना जताई है.