पटना: कोरोना संकट को देखते हुए बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन राजधानी के ज्ञान भवन में किया जा रहा है. मानसून सत्र को लेकर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में तमाम दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
पटना: मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, विधायकों को दिया जाएगा मास्क और सैनेटाइजर - विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विधायकों को 50 मास्क, सैनिटाइजर और बुकलेट वितरित किए जाएंगे. जिससे वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जागरूक हो सके. वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि इस पर मैं भी विचार कर रहा हूं.
उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुए विमर्श
ज्ञान भवन में बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में आरजोडी की ओर से अब्दुल बारी सिद्धकी, कांग्रेस की ओर से अवधेश प्रसाद सिंह, बीजेपी की ओर से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जेडीयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने हिस्सा लिया.
विधायकों को जागरूक करने के लिए वितरित किए जाएं बुकलेट
सर्वदलीय बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विधायकों को 50 मास्क, सैनिटाइजर और बुकलेट वितरित किए जाएंगे. जिससे वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जागरूक हो सके. वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि इस पर मैं भी विचार कर रहा हूं और सत्र के दौरान विधायकों के लिए ज्ञान भवन में तमाम तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी.