बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला : DM-SP को निर्देश, नियोजित शिक्षक और जीविका संघ डाल सकते हैं खलल - teachers boycott human chain

नियोजित शिक्षकों ने इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. लिहाजा, विशेष शाखा बिहार के पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये हैं.

जारी किया गया निर्देश
जारी किया गया निर्देश

By

Published : Jan 17, 2020, 12:47 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने बाल विवाह दहेज प्रथा एवं शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. इसके लिए सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को निर्देश जारी किया गया है.

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर प्रदेशभर में मानव श्रृंखला बनायी जाएगी. वहीं, बिहार में नियोजित शिक्षकों ने इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. लिहाजा, विशेष शाखा बिहार के पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये हैं.

जारी किया गया निर्देश

खलल डालने वालों पर कार्रवाई
निर्देश के अनुसार मानव श्रृंखला पर खलल डालने वालों पर उचित कार्रवाई के आदेश हैं. निर्देश के जारी पत्र में लिखा है, 'मानव श्रृंखला का विरोध शिक्षक संघ के विभिन्न इकाईयों एवं बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में उक्त कार्यक्रम का विरोध करते हुए भाग नहीं लेने एवं व्यवधान उत्पन्न किए जाने की सूचना है. इसके आलोक में प्रशासनिक सतर्कता एवं आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details