बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रहें सावधान: भारी बारिश और वज्रपात को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में एक बार फिर से भारी बारिश और वज्रपात की आशंका के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

weather alert bihar
weather alert bihar

By

Published : Sep 27, 2021, 2:06 PM IST

पटना: आपदा प्रबंधन विभाग (Bihar State Disaster Management Authority ) की ओर से बिहार में भारी बारिश (Heavy Rain In Bihar) और वज्रपात को लेकर चेतावनी और अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें-बिहार के इन जिलों में 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

बक्सर जिले के बक्सर, इटाढ़ी, राजपुर, चैसा, नावानगर, ब्रहम्पुर, केसठ, चक्की, चैगाई, सिमरी, डुमराव प्रखंड में अलर्ट किया गया है. कैमूर जिला के भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चांद, रामपुर, दुर्गावती, कुदरा, मोहनिया, रामगढ़, नुआंव प्रखंड में भी लोगों को चेतावनी दी गई है. वहीं रोहतास जिले के सासाराम, चेनारी, करगहर, कोचस, नोखा, डेहरी, अकोढ़ीगोला, नौहट्टा, रोहतास, तिलौथु, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, दावथ, सूर्यपुरा, दिनारा प्रखंड में भी आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. वहीं भोजपुर जिला के आरा, अगिआंव, बड़हारा, कोईलवर, उदवंतनगर, सन्देष, षहर, गड़हनी, पीरो, चरपोखरी, तरारी, जगदीशपुर, बिहिया, शाहपुर प्रखंड में भी अलर्ट रहेगा.

यह भी पढ़ें-Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

सिवान जिला के लगरी नबीगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंधा, बरहरिया, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, आंदर, दारौली, मैरवा, नौतन, रघुनाथपुर, सिसवन, सिवान सदर प्रखंड में भी लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. उधर मुंगेर जिला के मुंगेर सदर, जमालपुर, बरियापुर, धरहरा, खड़गपुर, टेटिया बम्बर, तारपुर, असरगंज, संग्रामपुर प्रखंड को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही बांका जिला के अमरपुर, बांका, बाराहाट, बेलहर, बौंसी, चान्दन, धोरैया, फुल्लीडूमर, कटोरिया, रजौन, शम्भूगंज प्रखंड में भी भारी बारिश और वज्रपात की आशंका को लेकर अलर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details