बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में इलाज के दौरान शराबी की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप - family accused police for beating

दानापुर में इलाज के दौरान एक शराबी की मौत (Drunken death in Patna) हो गई. मृतक के पिता ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि युवक शराब पीने और बेचने का काम करता था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वहां तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

दानापुर में इलाज के दौरान शराबी की मौत
दानापुर में इलाज के दौरान शराबी की मौत

By

Published : Nov 20, 2022, 2:03 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुरमें एक शराबी की इलाज के दौरान मौत (Alcoholic died during treatment in Danapur) हो गई. युवक के पिता ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. दरअसल, दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल गांधीनगर से 25लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार को देर रात उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों चित्कार कर उठे.

ये भी पढ़ेंः नशे में धुत एक शराबी और दानापुर स्टेशन पर घंटों खड़ी रही मगध एक्सप्रेस

पुलिस पर पिटाई का आरोपः युवक मजदूरी करता था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा की गई पिटाई से युवक की मौत हुई है. मृतक उपेन्द्र सिंह के पिता दीनानाथ सिंह ने बताया कि पिछले 15 नवंबर को पुलिस ने शराब पीते गिरफ्तार किया था, परंतु पुलिस ने शराब बेचने का आरोप लगाते हुए 16 नवंबर को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा दिया था. गिरफ्तार उपेंद्र जेल गेट पर गिर जाने के बाद इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"पुलिस ने उसके पुत्र उपेंद्र को शराब पीने के साथ गिरफ्तार किया था और पुलिस ने 25 लीटर शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा दिया था. पुलिस द्वारा की गई पिटाई से मेरे बेटे की मौत हुई है"- दीनानाथ सिंह, मृतक के पिता

शराब पीने और बेचने के आरोप में हुआ था गिरफ्तारः मृतक के पिता दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके पुत्र उपेंद्र को शराब पीने के साथ गिरफ्तार किया था और पुलिस ने 25 लीटर शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा दिया था. मां और भाई समेत अन्य परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार युवक को छोड़ने के लिए रुपए की मांग की थी. रुपए नहीं देने पर उसकी पिटाई की गई. वहीं पुलिस इस आरोप से इंकार कर रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था. उसकी दो पुत्री और दो पुत्र हैं. पत्नी रेणु देवी व परिजनों दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने पिटाई के आरोप को गलत बताया:दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने पिटाई के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि गाभतल निवासी दीनानाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र सिंह को शराब के साथ 15 नवंबर को शराब पीने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल में युवक का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"युवक की पिटाई का आरोप गलत है. उपेंद्र सिंह को शराब के साथ 15 नवंबर को शराब पीने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल में युवक का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई"-कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, दानापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details