बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जया बच्चन और अनुभव सिन्हा पर भड़कीं अक्षरा सिंह, कहा- आप उस काबिल नहीं - akshara singh's response to anubhav sinha

फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर रवि किशन ने संसद में आवाज उठाई. इससे एकदम से हंगामा मच गया है. इस पर जया बच्चन ने प्रतिक्रिया दी. वहीं, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा था कि रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में भी बोलना चाहिए. इस मुद्दे पर रविकिशन के सपोर्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Akshara singh on jaya bachchan reply to ravi kishan on drugs in bollywood
Akshara singh on jaya bachchan reply to ravi kishan on drugs in bollywood

By

Published : Sep 17, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 9:27 AM IST

पटना:सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बहस छिड़ गई है. बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान को लेकर सपा नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर राज्यसभा में करारा जवाब दिया है. अब जया बच्चन के जवाब पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का रिएक्शन आया है.

अक्षरा ने रवि किशन के बयान का समर्थन करते हुए कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर रवि किशनजी ने संसद में आवाज उठाई थी, उन्होंने आवाज क्या उठाई एकदम से हंगामा मच गया. कोई कहता है कि थाली में छेद करता है तो कोई भोजपुरी इंडस्ट्री पर ही उंगली उठा रहा है. मैं कहती हूं कि अगर इंडस्ट्री में कोई कुछ सुधारने की कोशिश कर रहा है और उसके लिए कोई मांग कर रहा है तो इसमें गलत क्या है. पूरा विश्व जयाजी के बातों का जवाब दे रहा है. हो सकता है, उनकी मजबूरी होगी.'

अक्षरा सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस

'...तो आपके बॉलीवुड में पूजा होती है?'
दूसर तरह, अनुभव सिन्हा के दिये बयान कि भोजपुरी में नंगा नाच होता है उसको लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, आपने इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर लिया, आप तो बनारस से आते है, फिर भी आप भोजपुरी पर इस तरह का आरोप लगाकर अपनी मातृभाषा को बदनाम कर रहे हैं.

अक्षरा की अनुभव सिन्हा को दो टूक
अक्षरा ने कहा कि, 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग चुनाव लड़ने जाते हैं, और जमानत तक नहीं बच पाती. भोजपुरी इंडस्ट्री ने दो सांसद दिए है. दुनिया आपके बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई देख रहा है. चाहे वो सुसाइड हो या फिर ड्रग्स, सब जानते हैं. आप करे तो सब ठीक और हम करे तो गलत. अनुभवजी आप को लोग बुद्धिजीवी जानते थे. आपने बेशक हमारी इंडस्ट्री के लिए अच्छा काम किया है लेकिन दूसरों ने जो किया है उसकी निंदा न करें.'

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा

उन्होंने आगे कहा कि, 'आज जो रवि किशनजी ने जो अपना नाम बनाया हैं वो नंगा नाच करके नहीं बनाया है. आप लोग निंदा तब करिए, जब आप उस काबिल हो. आप इंडस्ट्री में भोजपुरी इंडस्ट्री से ज्यादा नंगा नाच होता है.'

रवि किशन ने क्या कहा था?
दरअसल, सोमवार को बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है. यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच कर रही है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

बीजेपी सांसद रवि किशन

जया बच्चन ने क्या कहा था?
राज्यसभा में जया बच्चन ने बगैर किसी का नाम लिए बिना कहा कि, 'फिल्म उद्योग में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों को उस थाली में छेद नहीं करना चाहिए, जिससे उनका पेट भरता है.'

सपा नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन

इसके बाद सपा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए लेकिन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए.

अनुभव सिन्हा ने क्या था?
वहीं डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी कहा था कि रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में भी बोलना चाहिए जिसने पिछले तीन दशक से वहां के युवाओं में अश्लीलता का जहर घोला है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details