बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिलेश सिंह का दावा- सुलझ गए सभी पेंच, अब सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं - कांग्रेस नेता

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि राजद से अब किसी भी सीट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है, सभी मामलों को सुलझा लिया गया है.

अखिलेश सिंह

By

Published : Mar 28, 2019, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में शामिल महागठबंधन दलों में खिंचतान बढ़ती जा रही है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच कई सीटों को लेकर विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. महागठबंधन के मौजूदा हालात को लेकर बिहार के बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने चर्चा की.

इस बैठक में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह सहित कांग्रेस के कई और बड़े नेता मौजूद थे. राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

आरजेडी से नहीं है कोई झगड़ा- अखिलेश सिंह
हालांकि बैठक के बाद बाहर आए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन टूटने वाला नहीं है. कांग्रेस गठबंधन में रहेगी, राजद से अब किसी भी सीट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है, सभी मामलों को सुलझा लिया गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और इसबार एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा.

अखिलेश सिंह, नेता, कांग्रेस

कांग्रेस और आरजेडी जिद पर अड़ी
गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस को 9 सीटों पर चुनाव लड़ना है, कांग्रेस और आरजेडी में मनपसंद सीटों को लेकर घमासान मचा है. दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और शिवहर कुछ ऐसी सीट है, जहां कांग्रेस और राजद दोनों चुनाव लड़ना चाहती है. कहा जा रहा था कि दोनों पार्टियों की हठ की वजह से महागठबंधन टूट भी सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details