पटना:बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे श्रीकृष्ण सिंह की जयंती (Shri Krishna Jayanti in Patna ) शुक्रवार 21 अक्टूबर काे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाई गई. कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने की. इस मौके पर अखिलेश सिंह ने बिना नाम लिये भाजपा के भूमिहार समाज के नेताओं को आड़े हाथों लिया. इस दौरान भूमिहार सामज के लोगों काे कांग्रेस के साथ जुड़ने के आह्वान के दौरान पिछड़े वर्ग की कहार जाति का अपमान किया. बता दें कि श्रीकृष्ण सिंह ने दलितों काे देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाया था. बिहार केसरी दलितों को देवघर के प्रख्यात रावणेश्वर शिव मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्वयं दलितों के साथ देवघर गए थे. वहां के पंडे-पुजारियों ने श्री बाबू का विरोध किया था.
इसे भी पढ़ेंःश्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात
भूमिहार समाज के लोगों पर कसा तंजः कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने भाजपा में भूमिहार समाज के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि 'भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी (Akhilesh Singh says Bhumihar flattering Modi ) करने में लगे हैं'. बता दें कि कहार जाति को बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. दरअसल, अखिलेश सिंह यह कहना चाहते थे कि बीजेपी में भूमिहार सामज के नेता पीएम नरेंद्र मोदी की चाकरी करने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहार जाति से बनाये शब्द 'कहारी' का प्रयोग किया.