पटना:कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बाढ़ के माध्यम से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. बाढ़ रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, सब्जी मंडी, श्मशान घाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और पीपीई किट पहनकर सैनिटाइज किया गया.
मास्क का किया गया वितरण
बता दें कि सैनिटाइजेशन के कार्य के समय बिना मास्क लगाए यात्रा कर रहे लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया. इसके साथ ही वैक्सीनेशन और प्लाज्मा आदि को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया. बताते चले कि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी सहायता अभियान चला रही है.