पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा है कि आरजेडी परिवार की पार्टी है और यही कारण है कि अब महागठबंधन में जीतन राम मांझी सहित सभी दलों की अनदेखी की जा रही है. आरजेडी कभी भी अपने परिवार के स्वार्थ को नहीं छोड़ सकती है. बिहार में विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सच्चाई अब सामने आने लगी है. जिस तरह से जीतन राम मांझी ने कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की है. उससे साफ है कि किस तरह महागठबंधन में लालू परिवार अपनी मनमानी कर रहा है और वहां भी परिवारवाद चला रहा है.
'महागठबंधन में हो रही घुटन'
अजफर शमशी ने कहा कि अब जीतन राम मांझी को महागठबंधन में घुटन हो रही है और कांग्रेस से पहले से ही नाराज चल रहे हैं. जिस तरह जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर कॉर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो आरजेडी छोड़कर हम लोग अलग से गठबंधन बनाएंगे. उसी तरह का बयान आज पप्पू यादव ने भी दिया है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी ने भी आज यह कह कर कहीं ना कहीं मांझी का साथ दिया है कि राजद परिवार की पार्टी है.