बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव से पहले ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा महागठबंधन' - BJP spokesperson Ajfar Shamsi

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि आरजेडी परिवार की पार्टी है. इस बार फिर से राज्य की जनता एनडीए को सबसे ज्यादा सीट देकर सत्ता में लाएगी.

Ajfar Shamshi statement on jitan ram manjhi
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी

By

Published : Mar 19, 2020, 9:36 PM IST

पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा है कि आरजेडी परिवार की पार्टी है और यही कारण है कि अब महागठबंधन में जीतन राम मांझी सहित सभी दलों की अनदेखी की जा रही है. आरजेडी कभी भी अपने परिवार के स्वार्थ को नहीं छोड़ सकती है. बिहार में विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सच्चाई अब सामने आने लगी है. जिस तरह से जीतन राम मांझी ने कॉर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की है. उससे साफ है कि किस तरह महागठबंधन में लालू परिवार अपनी मनमानी कर रहा है और वहां भी परिवारवाद चला रहा है.

'महागठबंधन में हो रही घुटन'
अजफर शमशी ने कहा कि अब जीतन राम मांझी को महागठबंधन में घुटन हो रही है और कांग्रेस से पहले से ही नाराज चल रहे हैं. जिस तरह जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर कॉर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो आरजेडी छोड़कर हम लोग अलग से गठबंधन बनाएंगे. उसी तरह का बयान आज पप्पू यादव ने भी दिया है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी ने भी आज यह कह कर कहीं ना कहीं मांझी का साथ दिया है कि राजद परिवार की पार्टी है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:18 अप्रैल से पप्पू यादव की जनक्रांति यात्रा, बोले- RJD छोड़ किसी के साथ गठबंधन को तैयार

'जनता को एनडीए सरकार पर भरोसा'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि वैसे भी विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे. राज्य की जनता इस बार विकास के नाम पर वोट देगी. एनडीए सरकार ने राज्य में विकास किया है. जनता को एनडीए सरकार पर भरोसा है और इस बार फिर से राज्य की जनता एनडीए को सबसे ज्यादा सीट देकर सत्ता में लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details