बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के 'गिरिराज सिंह' बने अजय आलोक, मंडरा रहा है पार्टी से बाहर किए जाने का खतरा - giriraj singh

अजय आलोक जिस प्रकार से गिरिराज सिंह को फॉलो कर रहे हैं, प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अब वो पार्टी में ज्यादा दिन टिकने वाले नहीं हैं.

ajay alok will be left jdu

By

Published : Jun 16, 2019, 11:42 PM IST

पटना:अजय आलोक जदयू के तेज तर्रार प्रवक्ता माने जाते रहे हैं और यही कारण है कि विवादित बयान देने के कारण उन्हें प्रवक्ता पद से हटाया गया. हालांकि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे पार्टी ने स्वीकार भी कर लिया है. राजनीतिक लोगों का कहना है कि अजय आलोक जदयू के गिरिराज सिंह बनने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने जिस प्रकार से घुसपैठ को लेकर बयान दिया, वो नीतीश कुमार के निशाने पर आ गए.

इन सब के बीच गिरिराज सिंह ने उनके ट्वीट को रिट्वीट कर समर्थन क्या किया. अजय आलोक उन्हें सोशल मीडिया साइट पर फॉलो भी करने लगे. इससे पार्टी के शीर्ष नेताओं की नाराजगी और बढ़ गई है. पहले बंगाल को लेकर जिस तरह से विवादित बयान दिया उससे तो सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी थी ही. लेकिन अब जिस प्रकार से वो गिरिराज सिंह को फॉलो कर रहे हैं, प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अब वो पार्टी में ज्यादा दिन टिकने वाले नहीं हैं.

अविनाश कुमार, संवाददाता ईटीवी भारत

तो क्या जल्द ही छोड़ देंगे पार्टी?
इस पूरे मामले में अजय आलोक ने फिलहाल चुप्पी साध ली है, लेकिन जिस प्रकार से गिरिराज सिंह अजय आलोक के ट्वीट को रीट्वीट करते हैं. अजय आलोक गिरिराज सिंह को फॉलो कर रहे हैं. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. जदयू सूत्रों की मानें तो अजय आलोक जदयू को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन इस मामले में है अजय आलोक ने फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details