पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. वर्ष 2018-20 के बीएड छात्रों की परीक्षा लेने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया गया.
बीएड छात्रों की परीक्षा लेने की मांग
प्रदर्शन कर रहे एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजभवन ने निर्देश दिया था कि जो भी परीक्षा लंबित हैं उनके तिथि घोषित कर परीक्षा ली जाए. लेकिन राजभवन के आदेश का भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने मान नहीं रखा अब तक परीक्षा नहीं ली गई. नए छात्रों की परीक्षा की तिथि घोषित की गई हैं लेकिन पुराने छात्रों की अब तक परीक्षा नहीं ली गई.
आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी
जब राजभवन के निर्देश का पालन नहीं होता तो किसी के कहने से क्या होगा. हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को यह चेतावनी देते हैं कि अगर जल्द से जल्द परीक्षा नहीं ली गई तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करेंगे और आने वाले समय में अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय , राजभवन और बिहार सरकार की होगी.