बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी - एयर क्वालिटी इंडेक्स

बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया है. राजधानी के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 है. वहीं बेतिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 है. कटिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 377 दर्ज किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स
बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Nov 24, 2022, 2:43 PM IST

पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार (Air quality index in Patna)पहुंच गया है. राजधानी के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 है. वहीं बेतिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 है. कटिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 377 दर्ज किया गया है, तो सिवान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 पार कर गया है.

पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी

पूर्णिया में 400 के पार पहुंचा AQI: बता दें कि पूर्णिया में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार करते हुए 410 तक पहुंच गया है. कुल मिलाकर देखें तो आज भी बेतिया और पूर्णिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है. यह बेहद खतरनाक माना जाता है. राजधानी पटना में हवा में धूल कण की मात्रा जहां स्टैंडर्ड से 3 गुना ज्यादा है वहीं अगर बेतिया, मोतिहारी और पूर्णिया की बात करें तो हवा में धूल कण की मात्रा स्टैंडर्ड से 500 तक पहुंच गई है




हवा में बढ़ी pm10 की मात्रा:बिहार में विभिन्न शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का एकमात्र कारण हवा में पीएम 10 कण की मात्रा की बढ़ोतरी है, यह बढ़ोतरी निरंतर जारी है. यही कारण है कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है. लोग लगातार जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं कुल मिलाकर देखें तो वायु प्रदूषण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले लेकिन फिलहाल अभी राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोग जहरीली हवा सास के रूप में ले रहे हैं.

पढ़ें-राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, बेतिया की हवा सबसे खतरनाक




ABOUT THE AUTHOR

...view details