बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में प्रदूषण बढ़ा, गांधी मैदान क्षेत्र में AQI 240 के पार, राजा बाजार इलाके में भी 220 के ऊपर - Air Quality Index

Air Pollution Increased In Patna: पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लागातार बढ़ रहा है. ठंड दस्तक के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में वायु प्रदूषण
पटना में वायु प्रदूषण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 1:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता चला जा रहा है, आज भी गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 जा पहुंचा है. वहीं पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 220 तक पहुंच गया है. ईको पार्क क्षेत्र की बात करें तो वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 191 तक जा पहुंचा है. निश्चित तौर पर लगातार हवा में धूल की मात्रा बढ़ रही है और इस कारण ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखा जा रहा है.

पीएम 10 कण की मात्रा: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार हवा में धूलकण की मात्रा कम हो इसको लेकर प्रयास कर रहा है लेकिन सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि लगातार हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से तीन गुना तक पहुंच जा रही है. राजधानी पटना के अधिकांश क्षेत्रों के लोग अब जहरीली हवा सांस के रूप में लेने लगे हैं. पर्व त्यौहार का मौसम है और ऐसे में आतिशबाजी को लेकर राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में रोक लगा दी गई है.

आतिशबाजी पर लगी रोक:ग्रीन पटाखे लोग जला सकते हैं लेकिन खुलकर आतिशबाजी पटना, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया जैसे शहरों में लोग नहीं कर पाएंगे. अभी भी अगर हम देखें तो बिना आतिशबाजी के भी प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले लेकिन वायु प्रदूषण के स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और स्थिति के सुधार फिलहाल होते नहीं दिख रहा है.

ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण: वायु प्रदूषण का स्तर सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि बिहार की पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया सहित कई शहरों में लगातार बढ़ते चला जा रहा है. ठंड के आहट होते ही इस तरह की स्थिति बिहार के सभी बड़ी शहरों में बनी हुई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का यह दावा है कि बहुत जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा और उसको लेकर हम लोग उपाय भी कर रहे हैं.

पढ़ें-Patna Air Pollution: पटना के गांधी मैदान एरिया में AQI 296 तक पहुंचा, राजा बाजार में भी 260 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details