पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ताल ठोकने की तैयारी कर रही है. किशनगंज से एकमात्र विधायक कमरुल होदा ने बताया कि पार्टी चुनाव तो कई सीटों पर लड़ेगी लेकिन सीमांचल की 20 सीटों पर विशेष नजर है. उन्होंने कहा कि एनडीए और उनके साथ वाली पार्टी को छोड़कर किसा भी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं.
बिहार: मुस्लिम वोट बैंक पर औवेसी की नजर, कई सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी - Patna latest news
उपचुनाव में किशनगंज से एआईएमआईएम ने चुनाव जीतकर खाता खोला था. इसके बाद अब पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर दांव लगाने वाली है. एआईएमआईएम के बिहार से एकमात्र विधायक कमरुल होदा ने बताया कि सीमांचल के अधिकांश सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
बदहाली के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
उपचुनाव में किशनगंज से एआईएमआईएम ने चुनाव जीतकर खाता खोला था. इसके बाद अब पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर दांव लगाने वाली है. एआईएमआईएम के बिहार से एकमात्र विधायक कमरुल होदा ने बताया कि सीमांचल के अधिकांश सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी यहां की बदहाली के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.
असदुद्दीन ओवैसी लगातार कर रहे सीमांचल का दौरा
एआईएमआईएम ने पिछले कुछ सालों में सीमांचल में अपनी पकड़ बनाई है. उसका नतीजा भी किशनगंज उपचुनाव में देखने को मिला. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार सीमांचल का दौरा भी कर रहे हैं. पिछले दिनों उनके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ मंच शेयर करने की काफी चर्चा हुई थी. लेकिन मांझी ने इसमें शिरकत नहीं की. कमरुल होदा ने इसपर कहा कि कि झारखंड के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह की वजह से मांझी का कार्यक्रम बदल गया.