पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) को लेकर मैदान सज गए हैं. हालांकि हाल ही में हुए गोपालगंज उपचुनाव के परिणाम से उत्साहित एआईएमआईएम (AIMIM) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी निलाभ कुमार के उतार देने से एनडीए और महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि एआईएमआईएम जहां महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाएगी वहीं वीआईपी (VIP) भूमिहार समाज से आने वाले नीलाभ कुमार को चुनावी मैदान में उतारकर एनडीए और महागठबंधन दोनो के गणित को गड़बड़ा (nitish kumar and tejashwi yadav plan in Kurhani) दिया है.
ये भी पढ़ें: JDU के खाते में कुढ़नी सीट, मनोज कुशवाहा होंगे महागठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी
कुढ़नी उप चुनाव में ओवैसी की पार्टी पर नजर :कुढ़नी उपचुनाव में अभी 20 दिन का समय है और मतदाता चुप्पी साधे हुए है. बीजेपी ने यहां से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. एआईएमआईएम (AIMIM in Kurhani By Election) ने गुलाम मुर्तजा अंसारी को उम्मीदवार बनाया है, जिससे जेडीयू की बेचैनी बढ़ गई है. हाल ही में गोपालगंज में हुए उप चुनाव में एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल सलाम को 12,214 वोट मिले थे, जिसने महागठबंधन का खेल बिगाड़ दिया था. मैदान में उतरे योद्धाओं को देखने से साफ का है कि कुढ़नी का मुकाबला दिलचस्प होगा.
आरजेडी के कब्जे में थी कुढ़नी सीट : मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी सीट पिछले चुनाव के आधार पर आरजेडी के कब्जे में थी. आरजेडी के अनिल सहनी के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई है. सांसद रहते हुए फर्जी यात्रा भत्ता के मामले में अदालत ने उन्हें दोषी पाया था. इसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गयी थी. पांच दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव की वोटिंग होनी है.
कुढ़वी में आरजेडी के वोट बैंक जेडीयू की नजर : बताया जा रहा है कि जेडीयू की नजर जहां आरजेडी के वोट बैंक मुस्लिम, यादव सहित पिछड़ों और वाम कैडरों पर है. वहीं बीजेपी सवर्ण और अति पिछड़ों, वैश्य के जरिए चुनावी वैतरणी पार करने के जुगाड़ में है. इधर, कहा जा रहा है कि सहनी निषादों के आलावा उम्मीदवार के जरिए सवर्ण मतदाताओं को आकर्षित कर सकते हैं.