पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को बेंगलुरू से वापस लौटे. कृषि कर्मण अवार्ड लेकर वापस लौटे प्रेम कुमार का पटना एयरपोर्ट पर लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रेम कुमार को बिहार के सीएम बनाने को लेकर नारे लगाए.
एयरपोर्ट पर गूंजा नारा, 'बिहार का CM कैसा हो, प्रेम कुमार जैसा हो' - agriculture minister prem kumar
प्रेम कुमार के स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं ने बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो प्रेम कुमार जैसा हो, अबकी बार प्रेम कुमार की सरकार और प्रेम कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री घोषित करो जैसे कई नारे लगाए.
प्रेम कुमार के स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं ने बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो प्रेम कुमार जैसा हो, अबकी बार प्रेम कुमार की सरकार और प्रेम कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री घोषित करो जैसे कई नारे लगाएं.
'पार्टी पर फैसला निर्भर'
समर्थकों ने प्रेम कुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने के नारे लगाने पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र है और सब को बोलने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी बातों को रख सकते हैं. लेकिन, फैसला लेना सरकार का काम है. प्रेम कुमार ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री पद की बात है तो बीजेपी है, तो यह तय करना पार्टी का काम है.