पटना:कृषि अध्यादेश 2020 का किसान नेता पुरजोर विरोध कर रहे है. इस बिल कानून को लेकर तरफ विपक्ष सरकार पर हमलावर है. तो वहीं, बीजेपी बिल को किसान हित में बता रही है. बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता ने कृषि अध्यादेश को किसानों के हित में बताया है.
कृषि अध्यादेश 2020 से किसानों को बिचौलियों से मिलेगी मुक्ति- प्रेम कुमार - bihar bjp
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि अध्यादेश 2020 का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने इस बिल को किसानों के हित में बताया है.
क्या कहते हैं कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कि विपक्ष के बातों में कोई दम नहीं है. विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. इस कृषि अध्यादेश से किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और किसान अपने सामान को बाजार में डायरेक्ट बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को इससे बहुत लाभ होगा और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई भी दी.
किसानों का प्रदर्शन जारी
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों को संसद में पास होने के बाद किसानों का प्रदर्शन जारी है. कई राज्यों के किसान इन बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोकसभा में पारित होने के बाद शिरोमणि अकाली दल के कोटे से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन सरकार अपने रुख पर कायम रही.