बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री पहुंचे बामेती परिसर, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि योजनाओं की दी जानकारी - बामेती परिसर

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पटना स्थित बामेती परिसर का भ्रमण किया. जहां बिहार सरकार कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया.

स्वागत किया गया
स्वागत किया गया

By

Published : Feb 6, 2021, 11:20 PM IST

पटनाः उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पटना स्थित बामेती परिसर का भ्रमण किया. जहां बिहार सरकार कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया. बामेती परिसर में पहुंचने के बाद उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाए गए कृषि योजना पर भी चर्चा की. साथ ही बिहार सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

कृषि रोडमैप की जानकारी भी ली
साथ ही बिहार सरकार द्वारा कृषि रोडमैप के अंतर्गत काम किए जा रहे हैं, उनकी भी विस्तृत जानकारी उन्होंने ली. इसकी भी चर्चा बिहार के कृषि पदाधिकारी एवं कृषि मंत्री ने उनके सामने इन योजनाओं के रूपरेखा भी प्रस्तुत किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बिहार में चलाए जा रहे किसानों के कई योजनाओं का बड़ाई भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के पदाधिकारी बिहार के कृषि विभाग के पदाधिकारी के साथ सेमिनार करेंगे. और विभिन्न योजनाओं का आदान-प्रदान भी होगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

यूपी के पास भी हैं कई योजनाएं
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के पास भी कई योजनाएं हैं. निश्चित तौर पर दोनों प्रदेश अगर एक साथ मिलकर किसानों के हित की बात को सोचते हैं तो कहीं ना कहीं दोनों प्रदेश के लिए भी अच्छा होगा. कुल मिलाकर देखें तो आप उत्तर प्रदेश की सरकार और बिहार सरकार कृषि विभाग की योजनाओं को एक दूसरे से साझा कर आगे बढ़ाने की बात सोच रही है. अब देखना यह है कि बिहार की कृषि योजनाओं को प्रदेश में लागू की जाती है और उत्तर प्रदेश के कृषि योजना को बिहार सरकार लागू करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details