पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बुधवार को बामेती परिषद और बामेती के ऑडिटोरियम हॉल में राज्य योजना मद से इनडोर और आउटडोर एचडी वीडियो वाल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि बामेती एक राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान है. इसके द्वारा लगातार किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है.
वीडियो वाल का शुभारंभ करते कृषी मंत्री बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में वीडियो कांफ्रेंसिंग में काफी दिक्कतें सामने आ रही थी. जिसको ध्यान में रखते हुए इस संस्थान में बुधवार को ऑटोडोरियम और बाहरी परिसर में वीडियो वॉल लगाया गया है. इसके जरिए प्रदेश के किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डिजिटल इंडिया के सपना को पूरा करने में होगा सहायक
कृषि मंत्री ने कहा कि बामेती में लगे वीडियो वॉल प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपना को पूरा करने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना है. साथ ही राज्य के 38 जिलों के किसान केंद्र पर मौजूद किसानों को इस वीडियो वॉल के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
डिजिटल माध्यम से किसानों को किया जाएगा प्रशिक्षित
प्रेम कुमार ने साफ-साफ कहा कि किसानों का आय किस तरह दुगुना हो इसको लेकर विभाग हमेशा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करती है. बामेती में लगा यह वीडियो वॉल एक मील का पत्थर साबित होगा. हम चाहते हैं कि मुर्गी पालन, मछली पालन, गौ पालन के लिए काफी संख्या में किसानों को प्रशिक्षित किया जाए. डिजिटल माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए ही हमने इसकी शुरुआत की है.