बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कृषि मंत्री ने की विभागीय बैठक, दिए कई निर्देश - pream kumar agriculture minister

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने विभागीय बैठक में कहा कि हमारे विभाग के पोर्टल पर बिहार के एक करोड़ 61 लाख किसान रजिस्टर्ड है. विभाग की ओर से उन्हें मैसेज भेजकर मानव श्रृंखला में भाग लेने का आग्रह किया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Jan 16, 2020, 11:27 PM IST

पटना:19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार में बन रहे मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों पर है. सरकारी विभाग लगातार इसको सफल बनाने के लिए बैठक कर रहा है. गुरुवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने सचिवालय के सभागार में अपने विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस बैठक के दौरान प्रेम कुमार ने कहा कि ये मानव श्रृंखला निश्चित तौर पर पर्यावरण को बचाने के लिए यह बहुत बड़ी मुहिम है. हम चाहेंगे कि ये मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड बने. इसके लिए प्रदेशभर में प्रयास किया जा रहा है. यह जल जीवन हरियाली आने वाले भविष्य के लिए किया जा रहा है.

किसान और गौ-पालकों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने अपने विभागीय बैठक में कहा कि हमारे विभाग के पोर्टल पर बिहार के एक करोड़ 61 लाख किसान रजिस्टर्ड है. विभाग की ओर से उन्हें मैसेज भेजकर मानव श्रृंखला में भाग लेने का आग्रह किया जाएगा. साथ ही विभाग में कंफेड के तहत 12 लाख गौपालक रजिस्टर्ड हैं. मत्स्य जीवी संघ में भी 12 लाख 70 हजार किसान रजिस्टर्ड हैं. इन सबों को विभाग मैसेज करेगा और उनसे आग्रह करेगा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे मानव श्रृंखला में निश्चित तौर पर भाग लें. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना में जिस तरह जलवायु परिवर्तन को लेकर कई काम किए जा रहे हैं. इससे राज्य के किसानों को काफी फायदा होगा.

पेश है रिपोर्ट

लोगों में आएगी जागरुकता
मंत्री प्रेम कुमार ने आम लोगों से भी इस मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें जागरूक होना होगा. जागरुकता फैलाने के लिए ही मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि इस मानव श्रृंखला से कहीं ना कहीं लोगों में जागरुकता आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details