पटना: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने फिक्की द्वारा आयोजित इंडिया मेज समिट 2021 में डिजिटल माध्यम से भाग लिया. डिजिटल माध्यम से आयोजित इस सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला सहित काफी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे.
कृषि मंत्री ने बिहार में मक्का आधारित उद्योगों की स्थापना को लेकर चर्चा की और सम्मेलन में आये उद्योगपतियों से भी बिहार में उद्योग लगाने की अपील की. मंत्री ने कहा कि मक्का आधारित उद्योग लगाने के लिए जो भी जरूरत होगी, हमारी सरकार उसे पूरा करेगी.