बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के तहत आज से परीक्षा शुरू, 3 पालियों में होंगे एग्जाम

वायु सेना में अग्निवीरवायु की भर्ती (IAF Agniveer 2022) के लिए आज से परीक्षा शुरू हो रही है. एग्जाम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. परीक्षा सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Agniveer Recruitment Exam 2022 start
Agniveer Recruitment Exam 2022 start

By

Published : Jul 24, 2022, 7:03 AM IST

पटना:केन्द्र कीअग्निपथ योजना (Central Agnipath Scheme) के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की भर्ती (Exam Under Agnipath Scheme) के लिए आज यानी रविवार से परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी. वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. देशभर में अग्निपथ योजना के तहत वायु सेना में 3500 की भर्ती के लिए 749899 आवेदन आए हुए हैं.परीक्षार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव रूप में प्रश्न पूछे जाएंगे और हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्रश्न होंगे. अभ्यर्थी परीक्षा में नीला या काला पेन ला सकते हैं और साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो और ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अवांछित वस्तु पूरी तरह प्रतिबंधित है.

ये भी पढ़ें -जवानों की भर्ती में जाति कॉलम पर बोले राजनाथ- 'ये नियम आजादी से पहले का है, कोई बदलाव नहीं हुआ'




बिहार में 26 परीक्षा केन्द्र : इस परीक्षा को लेकर के बिहार में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सर्वाधिक परीक्षा केंद्र पटना में बने हैं, यहां इनकी संख्या 13 है. पटना के बेऊर, खगौल, दानापुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग जैसे इलाके में जहां डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर है वहां परीक्षा का सेंटर बना है. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 7:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा ली जाएगी. तीन पालियों की परीक्षा में कुल 190 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. एक प्रश्न की गलती पर 0.25 अंक काटे जाएंगे और सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा.


तीन फेज से गुजरना होगा :इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जब फेज 2 परीक्षा में सफल होंगे तब फिजिकल फिटनेस टेस्ट में 1.6 मीटर की दौड़, साढ़े 6 मिनट में 10 पुशअप, 10 सीटअप, 10 स्क्वाट्स करना होगा. फिर मेडिकल टेस्ट के आधार पर अंतरिम सूची 1 दिसंबर 2022 तक तैयार की जाएगी. बिहार में परीक्षा को लेकर 5 जिलों में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पटना में 13, छपरा और गया में 4-4, मुजफ्फरपुर में तीन और भागलपुर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पांचों जिलों को किया अलर्ट :बताते चलें कि अग्निवीर वायु की परीक्षा को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पांचों जिलों को अलर्ट किया है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी की जा रही है और सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में डंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान विशेष सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस पहले से अलर्ट : एयरफोर्स एग्जाम के दौरान रेलवे प्रॉपर्टी और राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा. साथ ही प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा. पुलिस को आशंका है कि अग्निवीर एग्जाम के दौरान कुछ छात्र संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ेगी तो अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details