बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार पर गिरिराज सिंह का दोबारा हमला, कहा- कुव्यवस्था ही है जिम्मेदार - कुव्यवस्था

जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है. सरकारी कार्यप्रणाली से नाराज केंद्रीय मंत्री का कहना है कि जब वो इस पर जनता से मांफी मांगते हैं तो उन्हे जिम्मेदार ठहराया जाता है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Oct 4, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 6:31 PM IST

पटनाःबिहार में भारी बारिश के दौरान राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गया है. जलजमाव को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. नीतीश सरकार पर शुक्रवार को भी गिरिराज सिंह ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुव्यवस्था ही जलजमाव का कारण है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए नीतीश सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इसके लिए बेचारी जनता जिम्मेवार है, क्यूंकि वो तो लाचार है ? जनता से जब माफी मांगते है तो वो जिम्मेवार हैं? नीतीश सरकार को घेरते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जलजमाव के लिए सिर्फ कुव्यवस्था जिम्मेवार है. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुद्दे पर सरकार से लगातार सवाल पूछ रहे हैं, यही सवाल जनता भी पूछ रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज के निशाने पर सरकार
गौरतलब है कि पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज सिंह लगातार अधिकारियों पर बरस रहे हैं. वहीं, अपनी सरकार को कोस भी रहे हैं. आज ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नशा सत्ता का हो, जमीन नज़र न आता हो, आँख पे पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है. निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.'

जिम्मेदारी सीएम डिप्टी सीएम दोनों की-गिरिराज
वहीं, गुरुवार को दरभंगा में भी जलजमाव को नीतीश सरकार पर हमला बोला था. गिरिराज सिंह के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार है. जिसके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. कोई गलतफहमी में न रहे कि यहां जदयू या बीजेपी की सरकार है. बिहार में संयुक्त सरकार है, इसलिए जिम्मेदारी भी संयुक्त है. इसे सीएम और डिप्टी सीएम को समझना होगा.

जलजमाव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया

अफसरशाही से नाराज हैं गिरिराज
पटना में जलजामाव से पहले केंद्रीय मंत्री बाढ़ राहत को लेकर बेगूसराय में अधिकारियों पर बरसे चुके हैं. बिहार सरकार में अफसरशाही से गिरिराज सिंह अच्छे खासे नाराज हैं. ऐसे में देखना है कि गिरिराज की नाराजगी गठबंधन पर कितना असर डालती है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details