बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान फीडबैक के बाद सभी दल कर रहे अपनी जीत का दावा - महागठबंधन

भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. जदयू और बीजेपी के साथ राजद ने भी इन सभी पांचों सीटों पर जीत का दावा किया है.

नेता कर रहे जीत का दावा

By

Published : Apr 18, 2019, 3:29 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में गुरुवार को बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया शामिल हैं.
इसबार पिछली बार की तुलना में ज्यादा वोटिंग की उम्मीद की जा रही है. वहीं प्रत्याशियों की बात करें तो एनडीए की ओर से इस बार दूसरे फेज में सभी पांचों सीट पर जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जदयू और बीजेपी के साथ राजद ने भी इन सभी पांचों सीटों पर जीत का दावा किया है.

बोले सभी दलों के नेता

क्या बोले सभी दलों के नेता?
बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पहले फेज की चारों सीटें और अब दूसरे फेज में भी पांचों सीटों पर एनडीए भारी अंतर से जीत हासिल करेगी. इधर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल ने भी अपनी जीत का दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी सभी सीटों पर आगे चल रहे हैं. उन्हें जो फीडबैक मिला है उस हिसाब से इन सभी पांचों सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी ही जीत हासिल करेंगे.
इधर जदयू ने कहा कि सिर्फ पांच सीटें ही क्यों हम बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने वाले हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि वोटिंग वाले जगह पर जहां कार्यकर्ता फीडबैक दे रहे हैं, वहां से लोगों का उत्साह देखकर साफ पता चल रहा है कि एनडीए इन सभी पांचों सीट पर जीत हासिल करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details