पटना: पिछले कुछ दिनों से जेडीयू में जारी पोस्टर विवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में कहा सीएम ने पार्टी में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट हैं और मिलकर मजबूती से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- JDU पोस्टर विवाद: पार्टी मुख्यालय के बाहर RCP सिंह का Poster हटा...प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई
सीएम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसी आदमी को शौक हो जाता है तो कहीं भी पोस्टर छपवा देता है, लेकिन जब छपवाया तो उसको ठीक से पता भी नहीं हुआ कि किसकी तस्वीर लगनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि मतभेद जैसी बात हमलोगों के यहां नहीं होती है. सब लोग एकजुट हैं.
"कोई आदमी किसी को शौक हो जाता है तो कहीं छपवा दिया. जब छपवाया तो उसको ठीक से पता भी नहीं हुआ. ऐसा हमलोगों के यहां नहीं होता है. सब लोग एकजुट हैं, आपलोग जानते ही हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हमने ही कहा था कि अब आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाए. जिसे सब ने मान लिया तो और वे काम करने लगे.
सीएम ने कहा कि आरसीपी सिंह अब जब केंद्र में मंत्री बन गए हैं तो उन्होंने कहा कि ललन सिंह अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएं तो अच्छा रहेगा. जिसके बाद नेशनल एग्जीक्यूटिव की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई.
ये भी पढ़ें- नीतीश के बड़े कद के नीचे फूट नहीं पा रही JDU की बेल, ये गुटबाजी है या कुछ और?
नीतीश कुमार ने जेडीयू में किसी भी तरह के मतभेद की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि हमलोगों की पार्टी में मतभेद की बात सही नहीं है. सभी लोगों में एकजुटता है. उन्होंने कहा कि ये मत समझिए कि यहां कोई ग्रुप है या इधर-उधर है. सब लोग पार्टी के लिए मिलजुल काम कर रहे हैं.
आपको बताएं कि पिछले दिनों पूर्व विधायक अभय कुशवाहा की ओर से आरसीपी सिंह के बिहार आगमन को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को जगह नहीं दी गई थी. इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ और माना जा रहा था कि पार्टी में गुटबाजी शुरू हो गई है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद पोस्टर को हटा दिया गया था.