पटनाः पीयू के बी एन कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलते ही उनके बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हर उस चेहरे पर मुस्कान देखी गई जो उस समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.
डिग्री मिलते ही छात्रों के खिल उठे चेहरे, बोले- हमारे लिए यह ऐतिहासिक पल - history
बीएन कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में उपाधि मिलते ही हर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए. पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए यह किसी इतिहास से कम नहीं है.
पटना विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास
पटना विश्वविद्यालय ने एक नया इतिहास रचा है दुनिया भर के हर विश्वविद्यालय अपने स्तर पर दीक्षांत समारोह मनाते हैं, लेकिन बिहार के पटना में पहली बार विश्वविद्यालय कॉलेज में दीक्षांत समारोह मनाने का निर्णय लिया है, और यह निर्णय किसी इतिहास से कम नहीं है.
छात्र-छात्राओं ने कहा यह किसी इतिहास से कम नहीं
ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए छात्रों ने बताया कि यह हमारे लिए इतिहास से कम नहीं है. स्नातक की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई करके हम अपने विश्वविद्यालय और कॉलेज का नाम रौशन करेंगे.