बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Education News: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी - practical subjects of Intermediate Compartmental

मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन की आज आखिरी तिथि है. स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 120 रुपये छात्रों को देने होंगे. उधर, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सर्विसेस परीक्षा 2023 की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सर्विसेस परीक्षा 2023
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सर्विसेस परीक्षा 2023

By

Published : Apr 12, 2023, 10:26 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 20 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सर्विसेस परीक्षा 2023 की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर 22 अप्रैल तक अपलोड रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक संस्थानों के प्रधान प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड को इस वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने हस्ताक्षर में मुहर के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें:Education News : BSEB ने कंपार्टमेंटल परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ाई

प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी:यह एडमिट कार्ड केवल प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा. परीक्षा समिति ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

स्क्रूटनी के लिए आवेदन का अंतिम दिन:वहीं दूसरी तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में विस्तार कर दिया है. विस्तारित अवधि के तहत स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आज अंतिम दिन है. इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है.

120 रुपये देना होगा शुल्क:बताएं कि पहले स्क्रूटनी के लिए तीन से लेकर नौ अप्रैल तक की तारीख तय की गई थी. स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 120 रुपये छात्रों को देने होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्क्रूटनी के शुल्क को बढ़ा दिया है. इससे पहले प्रति विषय छात्रों को 70 रुपये देने होते थे लेकिन इस बार 50 रुपये और बढ़ा दिए गए हैं. छात्र जितने भी विषय में चाहे, उतने विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए मिले आवेदनों की जांच की जाएगी और अगर किसी छात्र के परिणाम में संशोधन होता है तो संशोधित परिणाम जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details