पटना:होली के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था काम करने के उद्देश्य से बाढ़ प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. होली में शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बाढ़ थाना कैंपस में पुलिस बलों को उचित दिशा- निर्देश दिया गया.
होली के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशासन मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर
होली के दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बाढ़ थाना कैंपस में पुलिस बलों को उचित दिशा- निर्देश दिया गया. फतुहा एसडीपीओ मनीष कुमार ने कहा कि होली के दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इसलिए शहर में हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी. किसी भी हुड़दंगी को बख्शा नहीं जाएगा.
इस मौके पर फतुहा एसडीपीओ मनीष कुमार ने सभी पुलिस बल की हाजिरी ली. उसके बाद सभी पुलिस बल को उसके नियत जगह पर ड्यूटी के लिए भेज दिया. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि होली के दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इसलिए शहर में हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी. किसी भी हुड़दंगी को बख्शा नहीं जाएगा.
पूरे प्रदेश पर पुलिस की रहेगी नजर
बता दें कि होली के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की नजर पूरे प्रदेश पर रहेगी. सभी जिलों के एसपी और डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया गया. इसमें पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र कुमार के साथ मुख्य सचिव और गृह सचिव भी शामिल थे. होली के मौके पर बिहार पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस बल आरएएफ और एसएसबी की 2 टुकड़ियां बुलाई गई हैं. इनकी तैनाती पटना और भागलपुर में की जाएगी.