बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारी में जुटा पटना प्रशासन, मंगलवार से होगा नामांकन - Patna News

राजधानी पटना के पालीगंज में होने वाले प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी किये जाने का दावा किया है.

प्रशासन
प्रशासन

By

Published : Sep 6, 2021, 8:38 PM IST

पटना:राजधानी पटना के विभिन्न प्रखंडो में 10 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होना है. प्रथम चरण (First Phase) के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने और नॉमिनेशन की तैयारी (Nomination Preparation) के लिए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ पालीगंज का भ्रमण किया और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने प्रखंड परिसर के विभिन्न भवनों में संचालित होने वाले नॉमिनेशन की तैयारी का अवलोकन किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों ने संपत्ति की दी गलत जानकारी तो होगी कार्रवाई: सम्राट चौधरी

बता दें कि प्रथम चरण में पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 335 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे. जिसमें कुल 193589 मतदाताओं में 99951 पुरुष, 93632 महिला और अन्य 06 अन्य मतदाता हैं. 335 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें मूल मतदान केंद्र 311 और चार चलंत मतदान केंद्र हैं. सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 24 है. प्रथम चरण में पालीगंज प्रखंड में 7 सितंबर से 13 सितंबर तक नाम निर्देशन का कार्य होगा. वार्ड सदस्य के 311, पंचायत समिति के 34, जिला परिषद के चार, मुखिया 23, सरपंच 23, पंच 311 पद पर चुनाव होंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

मुखिया का नामांकन प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष के बॉलकनी, पंचायत समिति सदस्य के लिए मनरेगा भवन पूर्वी भाग, सरपंच के लिए मनरेगा भवन पश्चिमी भाग, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कृषि उत्पादन सह प्रदर्शनी केंद्र प्रखंड कार्यालय, ग्राम कचहरी पंच के लिए बीआरसी भवन प्रखंड कार्यालय और जिला परिषद का नामांकन अनुमंडल कार्यालय पालीगंज में होगा.

ये भी पढ़ें- जनता ने पंचायत प्रतिनिधि से मांगा 5 साल का हिसाब, पूछा- 'इतने साल कहां थे जनाब?'

पालीगंज में प्रथम चरण के चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है. इसके लिए पीसीसीपी 175, सेक्टर मजिस्ट्रेट 23, जोनल दंडाधिकारी 5, सुपर जोनल दंडाधिकारी 2 की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 207 और सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 128 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details