पटना:राजधानी पटना समेत बिहार के 59 जेलों में जेल प्रशासन के तरफ से एक साथ अहले सुबह छापेमारी की गई. जेल आईजी मिथिलेश कुमार ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि कुछ दिनों पहले राजधानी पटना के बेऊर जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कैदी गांजा पीते नजर आ रहे थे. हालांकि यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा था. फिर भी सुरक्षा के दृष्टि से जेल प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्णय के बाद आज सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है.
जेल आईजी मिथिलेश कुमार की माने तो करोना महामारी के वजह से चुनाव के समय भी जेलों में छापेमारी नहीं की गई थी. इस वजह से यह छापेमारी की गई है. जेल प्रशासन के मुताबिक छापेमारी के दौरान महज दो जेल में ही आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं, जिस जेल में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं, उनमें खगड़िया से खैनी गुटखा और लोहे के बने चाकू बरामद किया गया है.
4 मोबाइल, सिम कार्ड बरामद
वहीं, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर जेल से छापेमारी के दौरान 4 मोबाइल, सिम कार्ड बरामद किया गया है. जेल आईजी मिथिलेश कुमार के अनुसार, इन दोनों जेलो से बरामद किए गए सामग्री के आधार पर एफ आई आर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है. तो वहीं, बाकी बचे अन्य जेलों से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.
जेल में अफरा-तफरी का माहौल
एक साथ बिहार के सभी 59 जेलों में छापेमारी के दौरान जेल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कैदियों में हड़कंप मच गया था. छापेमारी के दौरान सभी जिले के डीएम और एसएसपी और एसपी भी मौजूद रहे थे. बिहार के सभी जिलों में लगभग 2 से 3 घंटे तक छापेमारी होती रही. बक्सर और भागलपुर केंद्रीय कारा जेल में छापेमारी के दौरान डीएम और एसपी मौजूद रहे. वही छापेमारी के दौरान कई थानों की पुलिस को जेल के बाहर तैनात किया गया था. क्योंकि इस जेल में कई कुख्यात कैदी को रखा गया है.
आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर पहुंचा कैसे?
बता दें कि राजधानी पटना के बेऊर जेल से वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि यह जो आपत्तिजनक सामान बिहार के 2 जेलों से बरामद हुआ है. यह जेल के अंदर कैसे पहुंचा. क्या जेल प्रशासन के मिलीभगत से जेल के अंदर नशीली पदार्थ पहुंचता है. यह तो जांच का विषय है. लेकिन छापेमारी के दौरान जेल में मिले आपत्तिजनक सामानों के मिलने से यह तय होता दिख रहा है कि जेलों में लापरवाही बरती जा रही है.