बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच NEET की परीक्षा आज, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम - पटना न्यूज

परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. इसको लेकर परीक्षा केंद्रों और मौजूद अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर मास्क और सैनेटाइजर के प्रयोग को लेकर परीक्षा कोऑर्डिनेटर को भी निर्देश दे दिया गया है.

patna
नीट परीक्षा

By

Published : Sep 13, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 7:35 AM IST

पटना:देशभर में आजनीट की परीक्षा है. इसको लेकर राजधानी में 180 केंद्रों पर 70 हजार परीक्षार्थियों के पहुंचने का अनुमान है. पटना प्रशासन ने इसके लिए केंद्रों पर पूरा इंतजाम भी कर लिया है. वहीं कोरोना के बीच भी परीक्षार्थियों को मूलभूत सुविधा दी जाएगी.

जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों के रहने और परिवहन के साथ परीक्षा केंद्रों के नजदीक मौजूद लॉज और होटलों को खुले रखने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं. दूर के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष परिवहन की व्यवस्था भी की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चलेगी अतिरिक्त विशेष ट्रेन
वहीं शाम में परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों के मामले में जिला प्रशासन ने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जिला प्रशासन को रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विभिन्न रूट पर कुछ अतिरिक्त ट्रेनें परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखेंगे खयाल
परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. इसको लेकर परीक्षा केंद्रों और मौजूद अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों पर मास्क और सैनेटाइजर के प्रयोग को लेकर परीक्षा कोऑर्डिनेटर को भी निर्देश दे दिया गया है.

परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम
परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पटना पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के साथ-साथ परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी दंडाधिकारी और पुलिस बल को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details