बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईद को लेकर प्रशासन सख्त, SDM की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक - ईद की तैयारी

एसडीएम सुमित कुमार ने सभी से शांतिपूर्वक ईद मनाने का आग्नह किया. ईद को लेकर इसबार प्रशासन काफी सतर्क है.

शांति समिति की बैठक

By

Published : Jun 5, 2019, 12:05 AM IST

पटना:ईद को लेकर पटना स्थित बाढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का मुख्य मकसद ईद के त्योहार पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाए रखना है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने की. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

शांति समिति में आम लोगों के भी विचार लिए गए. साथ ही चौक-चौराहों पर जो कमियां हैं उसकी भी चर्चा की गई. पुलिस प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्वक ईद मनाने को लेकर तैयारी जोरों पर है. सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं.

शांति समिति की बैठक

चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस
ईद को लेकर इसबार प्रशासन काफी सतर्क हैं. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है. एसडीएम सुमित कुमार ने सभी से शांतिपूर्वक ईद मनाने का निवेदन भी किया. इस बैठक में बाढ़ बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसडीएम सुमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. एसडीएम ने ईद पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए सुझाव का आदान-प्रदान किया. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details