बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के आदेश के बाद आंकड़ों को जुटाने में लगा प्रशासन - बिहार की शिक्षा व्यवस्था

पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) के आदेश के बाद प्रशासन सरकारी स्कूल में पढ़ रहे अधिकारियों के बच्चों के आंकड़े जुटाने में लग गया है. बुधवार को हाईकोर्ट ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर असंतोष जाहिर किया था.

हाईकोर्ट
हाईकोर्ट

By

Published : Jul 15, 2021, 12:24 PM IST

पटना:पटना हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन सकते में आ गया है. जिसके बाद से प्रशासन उन बच्चों के आंकड़े जुटाने में लग गया है, जिन अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिला अधिकारियों को डाटा कलेक्ट करने का आदेश दिया गया है. कई लोग तो कहते हैं राज्य में शिक्षा व्यवस्था (Education System In Bihar) तभी सुधर पाएगी, जब अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में ही पढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें:8 महीनों में भी महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर सकी बिहार सरकार, भटक रहीं पीड़ित महिलाएं

बीते बुधवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने राज्य में सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असंतोष जाहिर किया था. जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय ने मामले पर सुनवाई करते हुए यह बताने को निर्देश दिया था कि कितने आईएएस, आईपीएस और अन्य बड़े अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर आरक्षण नियमों के उल्लंघन मामले पर हुई सुनवाई, गुरुवार से है इंटरव्यू

राज्य के मुख्य सचिव से कोर्ट ने सभी जिलों के डीएम से आंकड़ा एकत्र करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अगली सुनवाई में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. इससे पूर्व की सुनवाई में हाईकोर्ट ने अतिथि अध्यापकों के हटाए जाने पर काफी गंभीरता से लेते हुए रोक लगा दिया था.

कोर्ट ने कहा था कि कानून का राज महज एक नारा बनकर रह गया है. कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की थी कि सरकारी स्कूलों और शिक्षा में तब तक सुधार नहीं हो सकता है, जब तक बड़े अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में न पढ़ें. इस मामले पर कोर्ट आगे भी सुनवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details