पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इस मामले को लेकर डीएम कुमार रवि ने कहा कि सामूहिक जगहों पर निकलने के लिए हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है.
पटना: कोरोना मरीजों की अभी भी बढ़ रही है संख्या, डीएम ने दी मास्क लगाने की हिदायत - कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने फिर से गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.
मास्क न लगाने पर 50 रुपये जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को सम्मिलित होने की इजाजत दी गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े मैदान में किसी तरह का समारोह आयोजित होता तो गेस्टों की संख्या बढ़ाने की इजाजत दी जा सकती है.
सब्जी मंडी में गाइडलाइन का पालन
भीड़भाड़ वाले इलाके के अलावा सब्जी मंडी और बाजारों में भी कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता देख सरकार फिर से सख्ती बरतना शुरू कर दी है.