पटना: ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट में दिखा था कि पुलिस मुख्यालय में काम करने वाले कर्मी ही नए मोटर वाहन एक्ट का पालन नहीं करते हैं और इस खबर को प्राथमिकता से दिखाई गई थी. खबर चलने के बाद पुलिस मुख्यालय की नींद खुली और बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने एक आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय में नए मोटर वाहन अधिनियम को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
Etv भारत की खबर का असर: ADG ने पत्र जारी कर नए मोटर वाहन एक्ट का सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश - बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार
ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट खबर पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर मुख्यालय में नए मोटर वाहन अधिनियम को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
ईटीवी भारत ने लगाया था सवालिया निशान
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने शुक्रवार को नए मोटर वाहन एक्ट के रियलिटी टेस्ट में एक खबर चलाई थी. इसमें दिखाया गया कि कैसे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का चालक बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी चलाकर नए मोटर वाहन एक्ट की धज्जियां उड़ा रहा था. पुलिस मुख्यालय में इस तरह की तस्वीर दिखने पर ईटीवी भारत ने सवालिया निशान लगाया था.
पत्र जारी कर दिया आदेश
ईटीवी भारत के रियलिटी टेस्ट खबर पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर मुख्यालय में नए मोटर वाहन अधिनियम को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.