पटनाः राज्य में हुए हालिया दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाओं के मद्देनजर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र कुमार ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बक्सर के इटाढ़ी थाना की घटना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग था.
बक्सर में पिता ने ही युवती की जलाकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - दरभंगा
राज्य में हुए अपराधिक घटनाओं को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मामलों में वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की जा रही है. जिसके बाद इक-एक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
वैज्ञानिक तरीके से छानबीन
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर आरोपी की पहचान की है. उन्होंने कहा कि इस घटना में पिता ने ही अपनी पुत्री की हत्या की है. जिसकी पुष्टि हो गई है.
एक-एक अपराधी गिरफ्तार
एडीजी ने बताया कि मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हुई घटना में एक-एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इन दोनों मामलों में जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द सभी मामले सुलझ जाएंगे और अपराधी गिरफ्त में होंगे.