बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवा: जेडीयू सांसद - Adequate basic arrangements in government hospitals

जदयू सांसद सुनील पिंटू ने बताया कि बिहार के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, दवा की व्यवस्था कर दी गई है. CM नीतीश ने चार्टर्ड प्लेन के जरिये अहमदाबाद से बिहार के लिए 14 हजार रेमडेसिविर मंगवायी है.

patna
जदयू सांसद सुनील पिंटू

By

Published : Apr 26, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:17 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:जदयू सांसद सुनील पिंटू ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय बिहार की जनता के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं. उसी के मद्देनजर CM नीतीश ने चार्टर्ड प्लेन के जरिये अहमदाबाद से बिहार के लिए 14 हजार रेमडेसिविर मंगवायी गयी है.

ये भी पढ़ें..बिहार में मई के शुरुआत में पीक पर होगा कोरोना, IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात

'CM नीतीश की कोशिश है कि कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति को बिना ऑक्सिजन, दवा के ना रहने दिया जाएगा. बिहार के सभी जिलों में सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, सभी प्रकार की दवाइयों की व्यवस्था कर दी गई है. एक मई से 18 साल के उपर के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. उसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यह वैक्सीन सभी को मुफ्त में दिया जाएगा. यह निर्णय CM नीतीश ने लिया है. बिहार वासियों के प्रति सीएम नीतीश का यह समर्पण है'. - सुनील पिंटू, जदयू सांसद

ये भी पढ़ें..पटना: 7 माह की मासूम 'कोरोना फाइटर', हंसते-खेलते संक्रमण को दी पटखनी

कोरोना संकट पर सियासत कर रहे तेजस्वी
सांसद सुनील पिंटू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना संकट पर सियासत कर रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. जनता को गुमराह करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं. उनको यह देखना चाहिए कि बिहार सरकार कोरोना से किस तरह से जंग लड़ रही है, और क्या कदम उठाए जा रहे हैं. तेजस्वी को जनता से कोई मतलब नहीं है. वह चार्टर्ड प्लेन में बैठकर सिर्फ अपना जन्मदिन मनाना जानते हैं. वह ना तो पढ़े लिखे हैं और ना ही स्कूल गये हैं. इसलिए बिहार की उनको समझ नहीं है.

जदयू सांसद सुनील पिंटू


सरकार जनता की कर रही हर संभव सहायता
बता दें जदयू सांसद दावा कर रही है कि कोरोना त्रासदी में बिहार सरकार जनता की हर संभव सहायता कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ जमीनी हकीकत यह भी है कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कोविड से लड़ने के लिए जितने भी उपकरण चाहिए, उसमें भारी कमी बतायी जा रही है.

पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 11801 मामले सामने आए हैं जबकि 67 लोगों की मौत हो गयी है. सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 415397 हो गयी है. अब तक कोरोना से 2222 लोगों की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट घटकर 77% पर पहुंच गया है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details