पटना: हड़ताल से लौटे नियोजित शिक्षकों को 2 से 3 दिनों में वेतन मिल जाएगा. मदरसा शिक्षकों को भी मार्च और अप्रैल महीने का वेतन ईद से पहले दिया जाएगा. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग की एक बैठक में दी गई. अपर मुख्य सचिव आर के महाजन सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे थे.
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि हड़ताल से लौटे शिक्षकों को फिलहाल फरवरी के कार्य अवधि का वेतन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हड़ताल और लॉकडाउन अवधि के वेतन भुगतान का निर्देश बाद में जारी होगा.
नए स्कूलों का निर्माण कार्य 10 जून तक पूरा करने का निर्देश
बैठक में बताया गया कि प्रदेश के 2963 पंचायतों में बन रहे नए स्कूलों के निर्माण कार्य को 10 जून तक पूरा कराना है. बता दें कि इन स्कूलों में 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, जिसे 10 जून तक पूरा कराने को कहा गया.
शिक्षकों का होगा नियोजन
राज्य में नए खुल रहे स्कूलों में 32916 माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में 1000 कंप्यूटर शिक्षकों के पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी गई है. इन सभी नए सृजित पदों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सौंप दिया जाएगा. बाद में जिला परिषद और नगर निकाय के माध्यम से इनका नियोजन होगा.
किस विषय के कितने शिक्षक होंगे:
- हिंदी- 5425
- अंग्रेजी- 542
- विज्ञान- 5425
- गणित- 5425
- सामाजिक विज्ञान- 5425
- द्वितीय भारतीय भाषा- 5791
- कंप्यूटर शिक्षक- 1000