पटनाःहोली आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्रीपर इसका खुमार चढ़ाना शुरू हो जाता है और रोजाना कोई न कोई नया गाना रिलीज होता है. इस बार भी होली को लेकर कहीं दोस्तों के साथ होली, तो कहीं जीजा साली की छेड़छाड़, तो कहीं प्रेमी जोड़ों के मस्ती से भरे गाने रिलीज होते हैं, जो दर्शकों के सर चढ़कर बोलने लगे हैं. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरसिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी वर्ल्ड में तहलका मचा रही है.
ये भी पढ़ेंःBhojpuri Song Release: नेहा राज और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'दिल तोहरे भीरी छूटल बा' हुआ रिलीज
Bhojpuri Holi Song 2023: नेहा राज के होली सॉन्ग 'रंग खेले अईह' पर माही ने लूटी महफिल, अदाएं देख बेहाल हुए फैंस - etv bharat news
इस होली पर माही श्रीवास्तव का रंगों से सराबोर एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. होली गीत 'रंग खेले अईह', को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. रिलीज के बाद ये दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज के साथ ही इसे 33,617 लोगों ने देख लिया है.
दर्शकों को काफी पसंद आ रह है गानाःइस गाने में गायिका नेहा राज जहां अपनी आवाज के दम पर दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं, वहीं माही अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहीं हैं. गाने में माही अपने दीवाने से कहती है "सुनो सुनो ए हमरो दीवाना.. भईल होली में मूड मस्ताना..फोन करा तानी सुनो तत्काल आईह... फोन करा तानी सुनो तत्काल आईह... हरे लाल हरे हरे आइहो रंग लेके... हमरे सउसे शरीरिया पे डाल जईह… तत्काल आईह..." गाने में माही का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रह है.
गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंःवहीं, माही के एक्सप्रेशन भी बेहद ही कमाल के दिख रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत यह गाना 'रंग खेले अईह' के गीतकार पिंकू बाबा हैं, जबकि संगीत विनय विनायक का हैं. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. वहीं, इसके कोरियोग्राफर सुन्नी सोनकर हैं, गाने को एडिट पंकज सॉ ने किया है और इसका डीआई कॉलरिस्ट रोहित ने किया है.