बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi Song 2023: 'दीदी को सब कुछ बताउंगी, हाथ में ना आउंगी जीजा', अक्षरा का ये गाना 1 मिलियन के पार - पटना न्यूज

भोजपुरी की दमदार अदाकार अक्षरा सिंह का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. इस बार जो उनका होली सान्ग वायरल हुआ है, उसके बोल हैं 'हाथ में ना आउंगी जीजा' ये गाना 21 फरवरी को ही रिलीज हुआ था, जो एक ही दिन में 1 मिलियन व्यूज को पार कर चुका है. इस गाने को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

By

Published : Feb 22, 2023, 2:56 PM IST

पटनाःअक्षरा सिंह का एक गाना 'हाथ में ना आउंगी जीजा' यूट्यब पर धमाल मचा रहा है. इस होली सॉन्गमें अक्षरा गजब की खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने के एक 1 मीलियन से ज्यादा व्यूज मिलने पर अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक रील बनाकर खुशी का इजहार किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने अपने गाने 'हाथ में ना आउंगी जीजा' पर ही रील बनाया है. साथ ही लिखा है- ' Thankyou for 1 million views in a day' इस पोस्ट पर उनके फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं.

अक्षरा सिंह

ये भी पढ़ेंःAkshara Singh Holi Song : 'जीजा दूर से गोड़ लागी', अक्षरा सिंह का नया होली धमाका

रौशन सिंह और अक्षरा ने गाया है गानाःइस होली सॉन्ग को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज में गाया है. जिसमें उनका साथ गायक रौशन सिंह ने दिया है. गाने में अक्षरा अपने जीजा के साथ होली खेलने से बचती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वो ये भी कह रही हैं कि वो अपनी दीदी को सब कुछ बताएंगी और उनके हाथ में कभी आने वाली नहीं है. वाईट कलर के लहंगे में अक्षरा बेहद सुंदर दिख रही हैं. इस गाने में जीजा का साली को रंग लगाने और साली का उनसे बचकर भागने का मजेदार दृश्य दिखाया गया है.

गाने के संगीतकार शुभम तिवारी हैंःहोली सॉन्ग हाथ में ना आउंगी जीजा के निर्देशक और डीओ रवि पंडित हैं. जबकि कोरियोग्राफर विक्रम राजपूत हैं. संगीत विक्की वोक्स का है जबकि संगीतकार शुभम तिवारी है. गीतकार शुभम सिग्रीवाल और प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव है. प्रोडक्शन बिपिन सिंह का है. आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षरा का एक सॉन्ग 'जीजा दूर से गोड़ लागी' काफी पसंद किया गया है. जो इसी साल रिलीज हुआ है.

अक्षरा सिंह व अन्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details