बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD में हो गया ऑल इज वेल! अनुशासित तरीके से कार्यकर्ताओं से मिल रहे जगदानंद - RJD Office

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बीच के विवादों के बाद फिर से आरजेडी कार्यालय में माहौल सामान्य होता दिख रहा है. पहले की तरह कार्यकर्ता अनुशासन का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष से मिल रहे हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ें...

जगदानंद
जगदानंद

By

Published : Aug 26, 2021, 4:51 PM IST

पटना:पिछले कुछ दिनों से आरजेडी कार्यालय (RJD Office) का माहौल कुछ ज्यादा ही गर्म था. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) औरजगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बीच विवाद इतना ज्यादा गहरा गया कि प्रदेश अध्यक्ष खुद 10 दिनों तक दफ्तर नहीं आए. जब आए तो सबसे पहले छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से तेज प्रताप के पसंदीदा आकाश यादव को हटाकर गगन को जिम्मेदारी सौंप दी. जिस पर बवाल भी हुआ, लेकिन अब लगता है पार्टी दफ्तर का माहौल फिर से पटरी पर लौटने लगा है.

ये भी पढ़ें: जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

पहले जगदानंद सिंह और तेजप्रताप के बीच की अदावत और फिर तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच की 'खटास' के कारण कई दिनों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिस तनाव में नजर आ रहे थे, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है.

देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत की टीम ने जब आरजेडी कार्यालय का जायजा लिया तो वहां पहले की तरह ही लोग और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पहुंच रहे हैं. उन्हें बारी-बारी से प्रदेश अध्यक्ष से मिलने का मौका मिल रहा है. इस दौरान जगदानंद सिंह अपने चेंबर के बाहर बैठकर लोगों से बात करते भी नजर आए.

ये भी पढ़ें: 'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?

दरअसल तेज प्रताप यादव ने कई बार पार्टी में अनुशासन और जगदानंद सिंह के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आने वाले विधायक और अन्य नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष से आसानी से मुलाकात नहीं होती है.

पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे गगन पासवान और संतोष यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें इंतजार करने को कहा गया है. अपनी बारी आने पर वे प्रदेश अध्यक्ष से मिलेंगे. दोनों ने इस पूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और कहा कि उन्हें यहां कोई परेशानी नहीं हुई है।.

इस पूरे वाकये पर हालांकि पार्टी का कोई पदाधिकारी या नेता बोलने को तैयार नहीं है. उन्हें अब भी इस बात की आशंका है कि तेज प्रताप यादव की नाराजगी अभी दूर नहीं हुई है. पार्टी के पदाधिकारियों को इस बात की आशंका भी सता रही है कि कहीं यह किसी तूफान के पहले की शांति तो नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details