पटना:राज्य में बनने वाले ग्रामीण सड़कों में कई जगहों से गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद विभाग गंभीर हो गया है. राज्य में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से ग्रामीण इलाकों में बनाई जाने वाली सड़कों की जांच बुधवार से शुरू होगी. इसके लिए विभाग की ओर से सात टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम का नेतृत्व अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता की ओर से किया जाएगा. इनके साथ जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर भी टीम में शामिल होंगे. बीते दिनों कई जगहों पर घर बारी की सूचना मिलने के बाद विभाग की ओर से तत्काल कई इंजीनियरों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
'पिछले दिनों 50 ग्रामीण सड़कों की जांच की गई थी. जिसमें 2 जगहों पर कई तरह की गड़बड़ियां पाई गईं, जहां पर गड़बड़ियां हुई है. वहां के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को शो कॉज नोटिस करते हुए निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा इन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इसके बाद ही विभाग ने निर्णय लिया है, कि अगले 1 माह के भीतर राज्य के सभी जिलों की ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य का स्थल निरीक्षण का रिपोर्ट जमा किया जाएगा.-पंकज पाल, सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग