बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बिजली चोरी को लेकर ऑपरेशन जारी, मचा हड़कंप - बिजली चोरी

मसौढ़ी में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने कार्रवाई जारी है. इस दौरान 36 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. जिससे 3 लाख 32 हजार 567 रुपये की वसूला गया है.

बिजली विभाग
बिजली विभाग

By

Published : Dec 27, 2020, 1:49 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 5:34 AM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी और बकाया बिल के वसूलने को लेकर कमर कस लिया है. जिसको लेकर एसटीएफ के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों को टीम बनाकर एक योजनाबद्ध तरीके से बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक 36 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.

इस बिजली चोरी के खिलाफ 31 लाख 7 हजार 746 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिसमें 3 लाख 32 हजार 567 रुपये की वसूला गया है. बिजली चोरी के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर विद्युत विभाग क्षेत्र भर में ऑपरेशन चला रही हैं.

देखें रिपोर्ट

इस ऑपरेशन के तहत सभी जेईई और एसटीएफ की टीम को लगाया गया है. मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में उनके विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीें, इससे संबधित थानों में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details