बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पांच लाख का इनामी माओवादी रविंद्र मेहता गिरफ्तार, बिहार समेत कई राज्यों में दर्ज हैं अपराध - पटना की खबर

बिहार झारखंड में नक्सली वारदात को अंजाम देने वाले पांच लाख के इनामी नक्सली को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है. माओवादी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर बिहार के गया और औरंगाबाद में भी मामले दर्ज हैं. नक्सली की गिरफ्तारी पलामू गढ़वा सीमावर्ती इलाके से हुई है.

माओवादी रविंद्र मेहता
माओवादी रविंद्र मेहता

By

Published : Aug 20, 2022, 1:45 PM IST

पटना/पलामूः पांच लाख के इनामी कुख्यात माओवादी सब जोनल कमांडर रविंद्र मेहता (Maoist Ravindra Mehta ) उर्फ छोटा व्यास को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. छोटा व्यास पर पांच लाख रुपये का इनाम है. रविंद्र मेहता पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया का रहने वाला है. छोटा व्यास की गिरफ्तारी पलामू और गढ़वा की सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में हुई है. छोटा व्यास को गढ़वा की सुरक्षा एजेंसियां अपने साथ ले गईं हैं. फिलहाल रविंद्र मेहता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के टॉप अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ STF की कार्रवाई, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नक्सली रविंद्र मेहता माओवादियों का सब जोनल कमांडर रहा है. हाल के दिनों में छकरबंधा के इलाके में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई हुई है. लेकिन इस बीच भी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास छकरबंधा के साथ-साथ बूढ़ा पहाड़ पलामू के इलाके में भी सक्रिय था. दोनों इलाकों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद रविंद्र मेहता अपने दोस्तों को छोड़कर बाहर निकला था. इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को लग गई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने पलामू गढ़वा सीमावर्ती इलाके में छापेमारी करते हुए रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को गिरफ्तार कर लिया है.

कई बड़े नक्सल हमले का आरोपी है छोटा व्यासः रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर झारखंड बिहार में कई बड़े नक्सल हमलों का आरोप है. 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया में माओवादियों ने एक साथ TSPC के 15 सदस्यों को मार डाला था. इस घटना के मुख्य आरोपियों में छोटा व्यास भी है.

यहां दर्ज है एफआईआरः पलामू के बिश्रामपुर, पांडु, हुसैनाबाद, हैदरनगर , छतरपुर ,हरिहरगंज ,नौडीहा बाजार समेत कई इलाकों में रविंद्र मेहता खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रविंद्र मेहता को सुरक्षा एजेंसियां काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पलामू के अलावा रविंद्र पर बिहार के गया और औरंगाबाद में भी मामला दर्ज है. सुरक्षा एजेंसियां रविंद्र मेहता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details