पटना:राजधानी में 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. मीटिंग में जलजमाव और निकासी की समीक्षा की जाएगी. वहीं, मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जो भी पटना के बिगड़े हालात के दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.
'राजधानी में जलजमाव के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे'- मुख्य सचिव दीपक कुमार - लोएस्ट लैंड माना जाएगा
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि जल निकासी का कार्य अभी तक चल रहा है. जिस इलाके का सबसे अंतिम में जल निकासी होगा. उसे सबसे लोएस्ट लैंड माना जाएगा.
चल रहा है जल निकासी का कार्य
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि जल निकासी का कार्य अभी तक चल रहा है. जिस इलाके का सबसे अंतिम में जल निकासी होगा. उसे सबसे लोएस्ट लैंड माना जाएगा. भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. सभी स्थानीय वॉर्ड पार्षदों और संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों के साथ बैठकर इस मामले पर विचार किए गए हैं. 14 तारीख को होने वाली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी.
सभी अस्पतालों को रखा गया है अलर्ट पर
दीपक कुमार ने डेंगू के प्रकोप के बारे में बताया कि इस वर्ष पिछली बार की तुलना में डेंगू मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है. इसे महामारी के रूप में नहीं देखा जा सकता है. इस बार डेंगू मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या में भारी गिरावट की खबरें नहीं आ रही है. जिससे मरीज को स्वस्थ होने में ज्यादा वक्त नहीं लग रहा है. इसके अलावा राज्य के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.