बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: डॉक्टर ने पत्नी के अवैध संबंध को किया खारिज, आरोपों पर दी ये सफाई - gym trainer shooting case

जिम ट्रेनर को गोली मारने के आरोपी डॉ. राजीव सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन पर और उनकी पत्नी पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि जो भी आरोप विक्रम के घरवालों ने लगाए हैं, वह सारे बेबुनियाद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

डॉक्टर राजीव
डॉक्टर राजीव

By

Published : Sep 20, 2021, 6:41 PM IST

पटना:बिहार के पटना में जिम ट्रेनर विक्रम (Gym Trainer Vikram) को पांच गोली मारने का विवाद लगातार नया मोड़ ले रहा है. इस घटना के आरोपी पटना के जाने-माने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. राजीव सिंह ने अपने और अपनी पत्नी खुशबू पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने खुशबू के वायरल ऑडियो (Viral Audio of Accused Khushbu) और कॉल रिकॉर्ड्स के बारे में भी बातें की. लॉकडाउन के वक्त हुए कॉल्स के बारे में उन्होंने सारी जानकारियां दीं.

यह भी पढ़ें- पटना: अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली, हिरासत में लिए गए आरोपी डॉक्टर दंपति

बता दें कि पिछले शनिवार को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक जिम ट्रेनर को लोहा सिंह की गली के पास घात लगाए अपराधियों ने 5 गोलियां मार दी थी. इस घटना में घायल जिम ट्रेनर विक्रम के परिवार वालों ने घटना का आरोप पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉ. राजीव सिंह और उनकी पत्नी पर लगाया था.

देखें वीडियो

इस मामले में आरोपित डॉक्टर दंपति को पाटलिपुत्र थाने में हिरासत में रखकर पुलिस ने घंटों पूछताछ की. डॉक्टर दंपति से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार डॉ. राजीव की पत्नी खुशबू और विक्रम के बीच हजारों बार फोन पर बातचीत हुई.

यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर गोलीकांड: डॉक्टर दंपति पर अटकी शक की सुई, पुलिस हिरासत में 3 युवक

'लॉकडाउन के दौरान विक्रम से उनकी पत्नी ऑनलाइन क्लास ले रही थी. इस दौरान यह बातें हुई होंगी. खुशबू ने विक्रम को कुछ पैसे उधार दिए थे. उसी पैसे की रिकवरी के लिए और ट्रेनिंग के लिए खुशबू ने विक्रम को कई बार कॉल किए होंगे. जब विक्रम पैसा नहीं लौटा रहा था उस दौरान उनकी पत्नी और विक्रम के बीच हॉट टॉक (इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था) हो गई थी. खुशबू ने आवेश में आकर उसे जान से मारने की धमकी दी थी, पर वह कहीं ना कहीं गुस्से के कारण बोला हुआ वाक्य था. खुशबू इसी बकाया पैसे की मांग करने के लिए विक्रम के घर भी जाती थी. जिसका जिक्र विक्रम की मां ने किया था. मुझे पूरा यकीन है कि पुलिस के अनुसंधान में सब सच सामने आएगा.'-डॉ. राजीव सिंह, आरोपी

गौरतलब हो कि पिछले शनिवार को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में विक्रम सिंह राजपूत नाम के एक जिम ट्रेनर को अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने 5 गोलियां मार दी थी. इस घटना में घायल जिम ट्रेनर विक्रम का इलाज अभी पटना के पीएमसीएच में जारी है.

विक्रम के परिजनों ने इस पूरी घटना को अंजाम देने का आरोप डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू पर लगाया है. हालांकि डॉ. राजीव ने विक्रम के परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

बता दें कि पुलिस ने अनुसंधान के लिए दोनों आरोपी को थाने में बुलाकर पूछताछ की थी. काफी देर चली पूछताछ के दौरान और तफ्तीश के दौरान पता चला कि राजीव की पत्नी खुशबू और विक्रम काफी देर तक बातें किया करते थे. एक-दूसरे को कई बार कॉल भी किया था.

यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर और डॉक्टर की पत्नी के बीच हर दिन होती थी बात... 9 महीने 1000 से ज्यादा कॉल, देर रात 30-40 मिनट बतियाते थे दोनों

ABOUT THE AUTHOR

...view details