पटनाःबिहार के पटना में हत्या (Murder In Patna) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिले के मालसलामी निवाली अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जिसने चाय के बहाने युवक को बुलाकर गोली मारी थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है.
यह भी पढ़ेंःKatihar Crime: कटिहार में 24 घंटे में 3 मर्डर, JDU नेता के बाद 2 युवक की हत्या
आरोपी ने कबूला अपना जुर्मः घटना 26 अप्रैल की बताई जा रही है. पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने सारी बात कबूल की है. उसने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है. अभिषेक ने बताया कि घटना के दिन उसने राजा को चाय की दुकान पर चाच पीने के बहाने बुलाया था. जहां आपसी विवाद होने के बाद उसे गोली मार दी. गोली लगने से राजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के दिन पुलिस ने 2 खोखा बरामद किया था.
छानबीन में हुआ खुलासाः घटना के अनुसंधान में आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी की गई. पटना पूर्वी के सिटी एसपी संदीप सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में अभिषेक कुमार ने राजा की गोली मारकर हत्या की थी. छानबीन में इसका खुलासा हुआ था. इसके बाद छापेमारी कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
"26 अप्रैल की एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. घटना के दिन घटनास्थल से 2 खोखे बरामद किए गए थे. छानबीन के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें युवक की गोली मारकर हत्या की थी. आरोपी और मृतक में विवाद चल रहा था. प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या की गई है. आरोपी ने धोखे से चाय दुकान पर बुलाकर गोली मार दी थी."-संदीप कुमार, सिटी एसपी, पटना पूर्वी