बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: छठ के दौरान अलग-अलग हादसों में 15 की मौत - छठ पर्व बना कई जगहों पर मौत का काल

छठ महापर्व में घाटों पर इस कदर भीड़ बढ़ी कि लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिली. इसी कारण कहीं भगदड़ तो कहीं दीवार गिरने और कहीं डूबने से कुल 15 की मौत हो गई वहीं एक घायल है.

छठ पर्व में हुआ कई जगहो पर हादसों का

By

Published : Nov 3, 2019, 12:59 PM IST

पटना: प्रदेश भर में जहां छठ महापर्व मनाया गया. वहीं कई जिलों में छठ के दौरान बड़े हादसे हो गये. इन हादसों में कई बच्चों की जान भी चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत का आंकड़ा 15 पहुंचा है.

छठ पर्व पर कई जिलों में हुआ हादसा
दरअसल, छठ महापर्व में घाटों पर भीड़ बढ़ जाती है. इस दौरान लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती. जिस कारण कभी -कभी गंभीर हादसे भी होने की आशंका रहती है.

समस्तीपुर में दीवार गिरी
वहीं समस्तीपुर जिले में अर्घ्य देने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं हसनपुर के बड़गांव में पुरानी काली मंदिर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

छठ पर्व में अलग-अलग हादसों में 15 की मौत

खगड़िया में अर्घ्य के दौरान हुआ हादसा
खगड़िया जिले में भी अर्घ्य के दौरान 2 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा एक बच्चे की भी डूबने से मौत हो गई. वहीं सरायगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में भी बड़ा हादसा हो गया.

बाढ़ में युवक की डूबने से मौत
राजधानी के बाढ़ में तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा बख्तियारपुर के सर्वेश्वरी घाट पर भी हादसा हो गया.

छठ पर्व कई जगह मातम
पूर्णिया में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हुई. छठ पर्व में जगह-जगह हादसे देखने को मिले इस दौरान सौरा नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई. सदर थाना और मीरगंज थाना में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया.

सहरसा में हादसा
वहीं सरहरसा के सुगमा पुल छठ घाट पर व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. जिले के अन्य इलाकों में भी ऐसे ही 2 हादसे हो गये जिसमें 2 बच्चियों की मौत हो गई.

बेगूसराय- गड्ढे में डूबने से मौत
बेगूसराय जिले में गड्ढे में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं साहेबपुर कमाल थाना के रेलवे ट्रेक पर छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया.

औरंगाबाद में भगदड़
जिला औरंगाबाद में देव में छठ पर्व के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे बिहटा और भोजपुर के रहने वाले थे.

जमुई में डूबने से युवक की मौत
जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र में एक युवक अविनाश कुमार सुबह अर्घ्य देने के लिए पोखर में उतरा. जिसके बाद वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. लगभग एक घंटे से स्थानीय ग्रामीण पोखर में युवक को खोजने में लगे हुए हैं, लेकिन युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details